जिला पंचायत में 41.23 करोड़ का बजट पारित, अबकी बार जिला पंचायत सदस्यों में दिखा अधिक तालमेल

जिले की मीटिंग में सर्वसम्मति से बजट हुआ पारित
जिला पंचायत सभागार में सदस्यों ने उठाए कई विभिन्न मुद्दे
मनरेगा-जिलानिधि मद के सापेक्ष कई कार्य योजनाएं की गई अनुमोदित
चंदौली जिले में जिला पंचायत कार्यालय सभागार में अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों ने ग्राम पंचायतों में सड़कों और मार्गों का निर्माण कार्य, मनरेगा से नहरों और माइनरों की मरम्मत, हैंडपम्प लगाने समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही ग्राम पंचायतों से कराए जा रहे विकास कार्यों के लगाए जा रहे शिलापट्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का नाम लिखाए जाने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया।

वहीं जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय का कुल पुनरीक्षित बजट 38,03,58,000 रुपया और आय-व्यय का मूल अनुमानित 41.23 करोड़, 49000 रुपये का बजट सदन में सर्व सम्मति से पारित किया गया।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025 26 के वार्षिक विभिन्न मदों (पंचम राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड), मनरेगा एवं जिलानिधि मद के सापेक्ष) कार्य योजना अनुमोदित की गयी है। अन्य विषय पर भी अध्यक्ष की अनुमति से विचार के बाद भी अनुमोदित की गयी। इसके अतिरिक्त विभिन्न बिन्दुओं आईजीआरएस, अन्य याचिका समिति की तरफ से प्रस्तावित कार्य योजना प्रस्तुत करने के बाद भी विचारोपरान्त अनुमोदित नहीं की गयी। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार रविंद्र चतुर्वेदी ने मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2025 26 का लेबर बजट सर्वसम्मति से सदन ने अनुमोदित किया।

मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रस्तुत वार्षिक कार्य योजना भी सर्व सम्मति से अनुमोदित की गयी। इसमें कुल 255.9376 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत को 126.2159 करोड़ रुपये, क्षेत्र पंचायत को 27 करोड़ और अन्य कार्यदायी विभाग को 17.8217 करोड़ रुपये एवं जिला पंचायत को 50 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्यय का कुल पुनरीक्षित बजट मु0-380358000 रुपया और वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय का मूल अनुमानित बजट 412349000 रुपये का सदन में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया।
इस दौरान बैठक में चकिया विधायक के प्रतिनिधि छत्रबली सिंह, मुगलसराय विधायक के प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया, उपायुक्त, श्रम रोजगार रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, अपर मुख्य अधिकारी अमित राज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, कार्य अधिकारी शुमामा हुसैन, अभियन्ता पुष्कर कुमार, प्रशसनिक अधिकारी आनन्द सिंह समेत सभी जिला पंचायत सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*