जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

12 जुलाई को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण का है आयोजन

 


चंदौली जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण व नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक 12 जुलाई को आयोजित की गई है ।


बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के निर्देशानुसार नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष को जिला अधिकारी संजीव सिंह द्वारा जिला पंचायत के सभागार में 11:00 बजे शपथ ग्रहण कराया जाएगा । जिसमें अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में शपथ दिलाया जाएगा। उसके बाद नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक कर जिला अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रथम बैठक सभागार कक्ष में 12:30 बजे से आयोजित की जाएगी।


इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश सिंह ने बताया कि यह बैठक शासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराई जा रही है ।

इस संबंध में जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष व सभी जिला पंचायत सदस्य,  सांसद, विधायक , जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी तथा पत्रकार गणों , भाजपा के उच्च पदाधिकारी , जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह के लिए सम्मिलित होंगे । उसके बाद बैठक मे  जिला पंचायत अध्यक्ष , सदस्य तथा जिला स्तरीय अधिकारी व पत्रकारगणों को  ही अनुमति होगी ।


जिला पंचायत कार्यालय के निर्मित सभागार में बैठक आहूत कर बताया गया कि प्रथम बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है तथा बैठक का एजेंडा निम्नवत है।


1- गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि।
2-  जिला पंचायत की समितियों के गठन पर विचार।
3- जिला पंचायत कांप्लेक्स ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान नंबर 16 के नीलामी के अनुमोदन पर विचार।
4- अन्य विषय पर माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*