जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर परिसर में भारी गहमागहमी, पुलिस फोर्स तैनात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में भारी गहमागहमी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात भी की गई है।
आप को बता दें कि सीसीटीवी कैमरा बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी भ्रमण सील है। वही चुनाव में मतदान करने के लिए दोनों पार्टी कार्यालय पर पहुँच गयी है । प्रत्याशियों को एकजुट करके उन्हें मतदान करने के लिए समझाया जा रहा है।
हालांकि अभी लगभग 1:00 बजने वाले हैं लेकिन अभी तक चंदौली कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदान नहीं किया गया है। दोनों पार्टी के कार्यालयों पर सदस्य व कार्यकर्ता भीड़ मचाए हुए हैं। पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए इंतजार कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*