सैम हॉस्पिटल में 21 दिसंबर को मुफ्त स्वास्थ्य कैंप, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे 5 लाख तक का फ्री इलाज
चंदौली जिले में सैम हॉस्पिटल द्वारा 21 दिसंबर को निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। इसमें सर्जरी, बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा इलाज के साथ मुफ्त जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
चंदौली में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
21 दिसंबर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
नंबर लगाने के लिए 6392 41 0456 नंबर पर करें संपर्क
सर्जरी,बाल रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा मेगा कैंप में होगा इलाज
चंदौली में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे इलाज
सैम हॉस्पिटल में 21 दिसंबर को मुफ्त स्वास्थ्य कैंप, मिलेगा 5 लाख तक इलाज
चंदौली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जिला मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल, वार्ड नंबर–14 गांधीनगर चंदौली बाजार में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह मेगा कैंप 21 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा। कैंप में आम जनमानस को ₹5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही फ्री अल्ट्रासाउंड और खून की जांच की भी व्यवस्था रहेगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

स्त्री एवं प्रसूति रोगों का होगा विशेष उपचार
इस मेगा कैंप में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्में जेहरा द्वारा महिलाओं की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच के साथ-साथ सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म में अनियमितता, पेट दर्द, गर्भाशय में सूजन, बार-बार गर्भपात, गर्भ का न ठहरना, गर्भाशय में गांठ सहित महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का परीक्षण एवं इलाज किया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रयोग किया जाएगा।
बच्चों व सामान्य रोगों की भी होगी जांच
कैंप में बच्चों के समस्त प्रकार के रोगों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से संबंधित रोग, मानसिक रोग, मिर्गी, थायराइड, झटके आने जैसी समस्याओं का भी निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श दिया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की स्थिति के अनुसार उचित सलाह और उपचार की व्यवस्था की जाएगी
सर्जरी और दूरबीन विधि से होगा इलाज
मेगा कैंप में सर्जरी से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का भी समाधान किया जाएगा। हर्निया, पित्त की थैली में पथरी, शरीर में गांठ, स्लिप डिस्क सहित अन्य सर्जिकल समस्याओं की जांच एवं आवश्यकता अनुसार दूरबीन विधि (लेप्रोस्कोपिक सर्जरी) से सफल उपचार किया जाएगा। आधुनिक ओटी सिस्टम और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए मरीजों को बेहतर और सुरक्षित इलाज प्रदान किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड धारकों को विशेष सुविधा
इस संबंध में डॉ. अज़्मे जेहरा ने बताया कि कैंप में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मिल सके। वहीं अस्पताल के संचालक और लीवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. सी जी इमाम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹5,000 तक का इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को निः शुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस मेगा कैंप का उद्देश्य जनपद को स्वस्थ बनाना और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






