जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी में 106 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार शराब ले जाने वाले 9 लोग गिरफ्तार

अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परशुरामपुर सिकटिया स्थित शराब ठेके के पास कटरे में छापेमारी की।
 

परशुरामपुर सिकटिया के पास छापेमारी

106 लीटर अवैध शराब बरामद

9 अभियुक्त गिरफ्तार,1 नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परशुरामपुर सिकटिया स्थित शराब ठेके के पास कटरे में छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार व पुलिस अभिरक्षा में लिए गयें अभियुक्तों के कब्जे से कुल 106 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

wine taskar arrested

बिहार में सप्लाई के लिए जुटा रहे थे शराब

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बिहार में शराब पर बन्दी है इसलिए हम लोग यहाँ से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊँचें दामों पर बेचते हैं जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है।

शराब के साथ नकदी भी जब्त

पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जैसे 8PM, मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग आदि की कुल 106 लीटर मात्रा जब्त की। शराब को 7 पिट्ठू बैग, 2 ट्रॉली बैग और 1 बोरी में भूसी के साथ छिपाकर रखा गया था। इसके अलावा, तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 2700 रुपये नकद भी बरामद किए गए। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रूपये आंकी गयी है ।

गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी हैं, जिनमें पटना, भोजपुर, शाहजहांपुर आदि इलाके शामिल हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.चन्दन पुत्र स्व0 हरिनारायण प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बाहरी बेगमपुर थाना बाइपास जिला पटना (बिहार)
2.अंकित कुमार पुत्र सुधीर सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम मनेर थाना मनेर जिला पटना
3.जीतू कुमार पुत्र हरवंश चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम जमिरा थाना आरा जिला भोजपुर (बिहार)
4.सतीश कुमार पुत्र स्व0 नवल चौधरी उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम सिंगरियावा थाना शाहजहांपुर जिला पटना (बिहार)  
5.शुभम कुमार पुत्र धूपन यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना चांदी जिला भोजपुर (बिहार)
6.अभिषेक कुमार पुत्र सन्तोष सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम पोक्ता थाना चांदी जिला भोजपुर (बिहार)
7.सुधीर कुमार पुत्र रघुवर पासवान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम जमिरा थाना आरा मुफासी जिला भोजपुर (बिहार)
8.अखिलेशयादव पुत्र स्व शिवजी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बडीहा थाना संदेश जिला भोजपुर (बिहार)
9.विक्कि पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम जेठली थाना नादी जिला पटना
10. एक बाल अपचारी भी अरेस्ट

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, SI गोविन्द सिंह, कांस्टेबल धीरेन्द्र, शैलेन्द्र यादव,   वीरेन्द्र यादव शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*