जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में स्टेट बैंक के पास से 13 लाख की लूट, फायरिंग करके पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे गए पैसे

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयदराजा बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित स्टेट बैंक के पास से पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 13 लाख रुपए की लूट हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश असलहे से फायर करते हुए 13 लाख रुपए लूटकर भाग गए हैं।

 लूट की घटना की जानकारी होने के बाद सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा स्टेट बैंक के आसपास जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू कर रही है।

 बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक में जयसवाल पेट्रोल पंप नौबतपुर के पेट्रोल पंप का कर्मचारी 13 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए लेकर गया था। किसी से तरह इस बात की जानकारी लुटेरों को हो गयी। तो अपाचे बाइक पर सवार लुटेरों ने फायरिंग करते हुए सारा पैसा लूट लिया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंप के कर्मचारी इस्लाम व मैनेजर डीके मौर्या पैसे लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। तभी बैंक के पास फायरिंग करके पैसे लूटे गए हैं, जिसमें इस्लाम को बदमाशों द्वारा गोली भी मार दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*