गंगा नदी में नहाते समय डूबे 2 केन्द्रीय विद्यालय के छात्र, एनडीआरएफ कर रही खोज
छात्र स्कूल के बहाने गंगा नहाने तुलसीदास घाट पर पहुंच गए
जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया
चंदौली जिले के केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के दो छात्र वाराणसी में तुलसीदास गंगा घाट पर स्नान करते समय डूब गए हैं। उन्हें खोजने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम को कोई सफलता नहीं मिली है।
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में कक्षा 10 में पढ़ने वाले 4 छात्र स्कूल के बहाने गंगा नहाने तुलसीदास घाट पर पहुंच गए थे। कक्षा 10 में पढ़ने वाले 4 छात्रों में अनमोल पांडेय, अंकित यादव, दिवाकर मोदी व विकास यादव शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नहाते समय अलीनगर के रहने वाले अंकित यादव और रवि नगर मोहल्ले के रहने वाले दिवाकर मोदी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब दोनों साथी डूबने लगे तो बाकी दो साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। हंगामा देखकर स्थानीय गोताखोरों ने छात्रों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी।
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम छात्रों की तलाश में जुट गई है। हालांकि घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया है। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और छात्रों की तलाश जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*