खाली सिलेंडर के साथ पकड़े गए दो चोर, हरि गैस सर्विस एजेन्सी से चोरी का मामला
चकिया कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
39 रसोई गैस के खाली सिलेंडर बरामद
मैजिक वाहन भी किया गया सीज
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच के साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम ने आज शनिवार को दो लोगों को चोरी के गैस सिलिंडर के साथ दबोचा है।
बताया जा रहा है कि जनता की सूचना पर को थाना चकिया क्षेत्रान्तर्गत स्थित रामपुकला गांव मे हरि गैस सर्विस एजेन्सी से रसोई गैस सिलिंडर (खाली) HP कम्पनी का मैजिक वाहन संख्या UP65JT5688 से चोरी कर भागते समय जनता के सहयोग से अभियुक्तगणों को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों में रजनीकान्त पासवान उर्फ पिन्टू पुत्र गोपाल और बृजेश सैनी पुत्र स्व0 बेचन सैनी निवासीगण जफरपुरा थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर शामिल हैं।
इनके पास से 39 रसोई गैस के खाली HP कम्पनी के सिलेंडर और एक मैजिक वाहन संख्या UP 65 JT 5688 मिली है। दोनों की गिरफ्तारी दोपहर 12.20 पर की गयी, जिनके पास पकड़े गए वाहन पर से चोरी किये गये घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 170/2023 धारा 380/457/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*