बिहार में चोरी की मोटर साइकिल बेचने जा रहे 2 चोर अरेस्ट, 8 महीने बाद अलीनगर पुलिस ने दबोचा

बनारस से चोरी की थी हीरो होंडा मोटर साइकिल
दोनों शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
हीरो होंडा सीडी डॉन की कर ली थी चोरी
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये दोनों हीरो होंडा सीडी डॉन को लेकर बिहार जा रहे थे। इन दोनों चोरों ने वाराणसी जिले से लगभग 8 महीने पहले इस बाइक को चुराई थी और इसे बिहार में ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे।

जानकारी में बताया गया है कि अलीनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग पर नजर रखने के दौरान चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 5 अप्रैल की भोर में आलमपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने की कोशिश कि इस दौरान दोनों ने मोटरसाइकिल घुमाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

इन दोनों को पकड़े जाने पर जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों शातिर मोटरसाइकिल चोर हैं। दोनों अलीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें एक का नाम बबलू पुत्र गोरखनाथ है। ये हापुड़ कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि दूसरे का नाम राहुल कुमार पुत्र रमेश कुमार है। यह अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव का रहने वाला है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने यह स्वीकार किया कि दोनों ने इस गाड़ी को लगभग 8 महीने पहले वाराणसी जिले से चुराया था। इस गाड़ी को वे बिहार में ले जाकर बेचने वाले थे। अक्सर इसी तरह वह मोटरसाइकिल चोरी करके बिहार में खपाया करते हैं और इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
उनके गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। इन दोनों वाहन चोरों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ भूपौली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन यादव, कमलेश पांडे तथा शैलेंद्र कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*