चंदौली में तीन सड़क हादसों में 2 की मौत, 17 लोग गंभीर घायल, 14 वाराणसी रेफर

चंदौली में तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने मचाई तबाही
प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार
हादसे में घायल 14 लोग वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली जिले में रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 14 को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली दुर्घटना:
पहली सड़क दुर्घटना जिले के लीलापुर गांव के पास नेशनल हाईवे (NH) पर हुई। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बेलोरो का टायर अचानक फट गया। टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया। इस भीषण हादसे में ममता देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान प्रदीप (40), मातादेव (35), लालमन (36), जगरनाथ (34), पपई (35) और सुभाष (34) के रूप में हुई है। इनमें से लालमन, जगरनाथ, पपई और सुभाष की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
दूसरी दुर्घटना:
दूसरी सड़क दुर्घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी के पास हुई। झारखंड के धनबाद जिले से आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में नीलम (48) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तीसरी दुर्घटना:
तीसरी बड़ी दुर्घटना कटसिला के पास NH पर हुई, जहां दो कारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बिहार के पटना जिले से आ रहे 5 लोग घायल हो गए। घायलों में माधुरी (65), सीमा (44), सोनी सिन्हा (48), रोहित (22) और राज (24) शामिल हैं।
इसके अलावा, औरंगाबाद के पिपरा गांव के रहने वाले 5 अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। इनकी पहचान शिवकुमार (40), शनि कुमारी (34), मनोरमा (34), परमिला (45) और राजा (25) के रूप में हुई है।
इस संबंध में सीओ राजेश राय ने बताया कि कुल 17 लोग इन हादसों में घायल हुए हैं, जिनमें से 14 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*