रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 17 लाख निकालने वाले अरेस्ट, धानापुर पुलिस ने पकड़े 2 शातिर
रिटायर कर्मी के खाते से 17 लाख की ठगी का खुलासा
धानापुर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
इन्द्रजीत के खाते से एटीएम के जरिए निकाले गए थे रुपये
चंदौली जिले के धानापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से कूटरचित तरीके से एटीएम बनवाकर 17 लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
पीड़ित इन्द्रजीत, निवासी हिगुतरगढ़ थाना धानापुर, को रिटायरमेंट के बाद मिले 17 लाख रुपये खाते से अचानक गायब हो गए थे। जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम पर फर्जी तरीके से एटीएम बनवाकर रुपये निकाले हैं। इस मामले में थाना धानापुर पर धारा 409 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर, एएसपी (IPS) अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता और चौकी प्रभारी भदहूं उ.नि. सूरज सिंह की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक डिटेल्स की गहन जांच की। इसमें रविकांत पुत्र रामलखन निवासी लोकुवा और नितिन कुमार दिव्यांत पुत्र ओमप्रकाश निवासी टीकापुर के नाम सामने आए।

आरोपियों की पूछताछ में खुलासा
- आरोपी रविकांत ने बताया कि उसने अपना सिम कार्ड 2000 रुपये में बेच दिया था, जिसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े में किया गया।
- आरोपी नितिन कुमार दिव्यांत ने कबूल किया कि उसने मुख्य साजिशकर्ता वीरेंद्र उर्फ बुल्लू के कहने पर एटीएम से राजस्थान, पश्चिम बंगाल, वाराणसी, मुगलसराय, बलुआ समेत कई जगहों से चार माह तक रुपये निकाले।
- बदले में नितिन को लगभग 3.60 लाख रुपये मिले, जिन्हें उसने स्कूटी, फ्रिज, पत्नी के इलाज और मौज-मस्ती में खर्च कर दिया।
पुलिस ने कब और कैसे पकड़ा
आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
- रविकांत (29 वर्ष) पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम लोकुवा, थाना धानापुर
- नितिन कुमार दिव्यांत (28 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम टीकापुर, थाना सकलडीहा
इस गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता, उप निरीक्षक सूरज सिंह (चौकी प्रभारी भदहूं), क0आ0 अनुराग गुप्ता (सीसीटीएनएस), हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल सोनू यादव शामिल रहें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






