वाराणसी गांजा बेचने जा रहे 2 तस्करों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, 14 किलो गांजा बरामद
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा ग्राम मिल्कीपुर में चेकिंग के दौरान टेंगरा मोड़ पुल से करीब 400 मीटर पहले दो व्यक्तियों को पैदल वाराणसी की ओर अपने साथ एक -एक ट्राली बैग के साथ जाते हुए पकड़ा गया ।
बताते चले कि पकड़े गये व्यक्तियो के बैग मे 7-7 किलो गांजा बरामद हुआ। इस में दोनो का नाम क्रमशः सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष ज्ञात हुआ।
पुलिस के पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग गाँजा लेकर वाराणसी जा रहे थे । गांजे को बनारस मे भांग की दुकानो पर बेचते है। मिलने वाले रुपयो को आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को नियमानुसार दिनांक 14.10.24 समय 17.00 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विजय बहादुर सिंह,पंकज कुमार सिंह,प्रभुनाथ यादव,अरविन्द यादव,राकेश यादव,किशन पाण्डेय थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*