बिहार से गांजा लेकर आ रहे 2 तस्करों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा, 1.5 लाख का गांजा बरामद
भगवानपुर पुलिया के पास हुए अरेस्ट
चांद थाना इलाके के रहने वाले हैं तस्कर
बाइक से करते हैं गांजे की तस्करी
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए गांजा तस्करों के पास से और 19.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। भगवानपुर नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
मंगलवार को कोतवाली चन्दौली पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह के मद्देनजर थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिया पर नवही की तरफ से एक काले रंग की मोटरसाइकिल UP67AF1662 तेज गति से आती दिखायी दी। जिसपर पीछे बैठा व्यक्ति बोरी मे कुछ लिए हुए था। पुलिस को चेकिंग करता देखकर मोटरसाइकिल चालक पीछे मुड़कर भागने को हुआ, जिसे पुलिस टीम ने दौड़ा कर करीब 50 मीटर दूरी पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 19.500 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ।
बरादमगी के आधार पर चंदौली कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 304/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज करके मामले में कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दोनों बिहार के रहने वाले हैं। इनका नाम मिथिलेश राम (उम्र 27 वर्ष) पुत्र शिवधारी राम और पनोज कुमार (उम्र 22 वर्ष) पुत्र मैनेजर है। ये दोनों कैमूर जिले के चांद थाने के ढेढुआ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के अलावा स्वाट प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, अमित कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, राजेश यादव, अरविंद कुमार, शब्बीर अहमद शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*