जिले में गैंगेस्टर एक्ट के 2 वांछित अभियुक्त अरेस्ट, नौगढ़ पुलिस ने दबोचा
गैंगेस्टर एक्ट के 2 वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
अपराध करने वालों पर लगातार कार्रवाई
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने की पहल जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्वेक्षण में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव मय टीम द्वारा समय 05.30 बजे चोरमरवा पुल के पास से 02 नफर वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या- 44/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना नौगढ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का विवरण –
1. मुकदमा अपराध संख्या- 04/24 धारा 392/411 IPC थाना नौगढ चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 05/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना नौगढ चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 44/24 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना नौगढ , चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. महेन्द्र प्रजापति पुत्र मुरली राम (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम केकराही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र
2. अमरजीत गुप्ता पुत्र रामबिलास गुप्ता (उम्र 20 वर्ष) नि0 ग्राम केकराही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नौगढ़ थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, अभय सिंह और जगतधारी सिंह के अलावा हेड कांस्टेबल ऋतुराज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*