सैयदराजा पुलिस ने तस्करी के दौरान 2 गौ-तस्कर किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन से पांच गोवंश बरामद
जेठमलपुर तिराहे पर पुलिस ने किया गौ-तस्करों किया गिरफ्तार
पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी
मौके पर ही दबोचे गए
पकड़े गए दोनों आरोपी एक ही गांव के निवासी
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौ-तस्करी की बड़ी साजिश को विफल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिकअप वाहन में लदे पांच गोवंश (चार जीवित और एक मृत) के साथ दो मोबाइल और नकदी भी बरामद की है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह जेठमलपुर तिराहे के पास की गई।
आपको बता दें कि थाना सैयदराजा के उपनिरीक्षक छोटेलाल राम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से गोवंश लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जेठमलपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक यादव (23) और रितेश पासवान (20), दोनों निवासी ग्राम प्रसहट्टा, थाना धानापुर, चंदौली के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे मिर्जापुर के जंगलों से गोवंश लादकर बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाते थे, जहां उनका वध कर लाभ अर्जित करते थे।
पुलिस ने बरामद पिकअप वाहन (UP67BT4005), गोवंश, 500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 120/25 के तहत गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/5B/8 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 छोटेलाल राम, हे.का. जयप्रकाश सिंह, का0 अनन्त राय शामिल रहें ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






