जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 6 गोवंश बरामद, 2 शातिर गो-तस्कर हुए गिरफ्तार

एनएच 2 हाइवे पर स्थित ग्राम फुटिया के सर्विस लेन दो अदद पिकअप वाहनों से कुल 6 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 2 शातिर गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता

2 पिकअप से कुल 6 गोवंश बरामद

2 शातिर गो-तस्कर भी गिरफ्तार

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16 जून 2025 को उपनिरीक्षक छोटेलाल राम ने हमराहियों के साथ मिलकर 2 पिकप पर पशु तस्करी के लिए जा रहे 6 जानवरों को बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 2 हाइवे पर स्थित ग्राम फुटिया के सर्विस लेन दो अदद पिकअप वाहन क्रमशः UP 65 GT 4842 और  DL 4 CAS 4518 से कुल 6 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 2 शातिर गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 154/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम  व 11 पशु क्रुरता अधिनियम 325 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

ये हैं गिरफ्तार अभियुक्त- 
1. ओम प्रकाश मौर्या पुत्र राम अजोर मौर्य, निवासी चुरावन पुर मुढैला थाना लोहता जनपद वाराणसी।
2. डब्लू यादव पुत्र चन्द्रेव यादव, निवासी प्रासियामल थाना रामपुर जिला देवरिया उ.प्र.।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक छोटेलाल राम, कांस्टेबल मनिराम दुबे, विष्णुदत्त प्रजापति और बृजेश चौहान शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*