घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 चोर अरेस्ट, धानापुर पुलिस ने भेजा जेल
बक्से से 5 हजार रूपये नगद व चांदी के गहने हुए थे चोरी
दो चोरों को सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कूटी से भागते समय किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के अंतर्गत धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात में दो चोरों ने घर में घुसकर बक्से में रखे 5000 कैश और अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो जाने वाले युवक को धानापुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि ग्राम लोकुवा में दिनांक 01 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे पांच हजार रूपये नगद तथा चांदी के जेवरात चुरा लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 115/2023 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद चन्दौली में चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री राजेश कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि० केशव प्रसाद सिंह मय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब सूचना मिली कि उक्त चोर चोरी के सामान के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे हैं कि सूचना पर अभियुक्तगण को अमड़ा गेट के पास से पकड़ लिया गया।
पकड़े जाने पर दोनों ने क्रमशः अपना नाम पता 1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र कमला यादव निवासी ग्राम बभनपुरा अमरा थाना धानापुर चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष 2. रवि कुमार पुत्र शोल्हा राम निवासी बहादुरपुर लोकुवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष बताया। दोनों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से नगद पांच हजार रूपया तथा सफेद धातु के जेवरात पायल दो अदद व चोरी करने में प्रयोग किये गये रम्मा व पिलास बरामद हुआ।
बरामद नगदी व सफेद धातु के जेवरात के सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि यह हम लोगों ने दिनांक 01.08.2023 की रात्रि में लोकुवा स्थित एक घर में घुसकर चुराया था। माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय प्रेषित किया गया।
विवरण बरामदगी निम्नवत है-
1. पांच हजार रूपये नगद
2. सफेद धातु के जेवरात ( दो अदद पायल)
3. एक अदद रम्मा
4. एक अदद पिलास
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रशान्त कुमार सिंह, केशव प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मुरारी कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*