2 चोरों को चोरी के सामान के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा, धीना पुलिस ने भेजा जेल
चोरी के सामान से दो गिरफ्तार
खड़ान गांव के रहने वाले हैं दोनों चोर
जानिए कैसे हुए अरेस्ट
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में दो चोरों को चोरी के सामान के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर धीना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने व चोरी एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाने व नकेल कसने के उद्देश्य से थाना धीना पुलिस टीम द्वारा गुरुवार के दिन में क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा था कि सूचना मिली कि दो लड़के ग्राम रैथा से ट्राली के पीछे लगने वाले लोहे के ढ़क्कन को चोरी कर साइकिल पर लादकर ले जा रहे हैं। पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तो देखा कि दो लड़कों को कुछ ग्राम वासी पकड़ कर खड़े हैं तथा उनके पास चोरी का सामान भी रखा है। ग्रामवासियों की मदद से दोनों चोरों को सकुशल अपने हिरासत में लेकर मय चोरी के माल के साथ थाना धीना ले आयी और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पकड़े गए दोनों चोर खड़ान गांव के रहने वाले हैं। इसमें एक संदीप पुत्र कमला राम (उम्र 14 वर्ष) है, जबकि दूसरा बाबी पुत्र त्रिभुवन राम (उम्र 17 वर्ष) है। इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम बिहारी के साथ सिपाही अरविन्द सरोज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*