बिहार के इस शातिर पर दर्ज थे गैंगस्टर सहित कई मुकदमे, सैयदराजा पुलिस ने दबोचा
यूपी और बिहार में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे हैं दर्ज
जानिए इस इनामी अपराधी की क्राइम हिस्ट्री
सैयदराजा पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने शुक्रवार की रात धरौली चौकी के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनिल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। बिहार के रहने वाले इस शातिर अपराधी पर यूपी और बिहार में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं और लंबे समय से चंदौली जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
सैयदराजा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के भभुआ के डुमरांव अधौरा निवासी अनिल जायसवाल पर यूपी और बिहार में कई मुकदमे दर्ज हैं। यूपी में उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। इसके बाद से ही वर्ष 2022 से वह फरार चल रहा था। कई मामलों में वांछित होने के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने बताया कि इस अपराधी की लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। इसी क्रम में धरौली चौकी के पास से शुक्रवार की रात गैंगस्टर में वांछित चल रहे अनिल जायसवाल को कोतवाल संतोष सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है।
इसकी गिरफ्तारी के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में वांछितों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अनिल पर हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इसे सैयदराजा के धरौली इलाके में पकड़कर चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*