जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, बृजेश चौहान की थी इलिया पुलिस को तलाश

पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मन में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ा है।
 

नहर पुलिया के पास से गिरफ्तारी

कई गंभीर धाराओं में पहले से चल रहे हैं मुकदमे

जानिए रेप सहित और किन-किन धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे

चंदौली जनपद चंदौली की इलिया पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है। 25,000 रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी बृजेश कुमार चौहान को पुलिस टीम ने एक नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी श्री वैभव कृष्ण और पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार कर रहे थे, जबकि टीम की कमान थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के हाथ में थी।

मुखबिर की सूचना से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार चौहान, पुत्र राम बाबू चौहान, निवासी वार्ड नंबर 01, चतुर्भुजपुर, थाना मुगलसराय, चंदौली, तियरी सड़क के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना इलिया पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए खरौझा गांव से 100 मीटर पहले स्थित नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को दबोच लिया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
बृजेश चौहान पर मुकदमा अपराध संख्या 515/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 IPC के तहत थाना मुगलसराय में केस दर्ज है। इसके अलावा, वह वर्ष 2021 के एक मामले (मु.अ.सं. 316/2021) में धारा 354, 363, 366 IPC और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी वांछित था। वर्ष 2020 में भी उस पर मारपीट और धमकी से जुड़े केस (मु.अ.सं. 155/2020) दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस सफलता में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के साथ हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, कांस्टेबल आलोक सिंह और कांस्टेबल महेश यादव की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मन में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*