जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस की चेकिंग को देख ट्रक छोड़ भागे पशु तस्कर

रोड पर खड़े ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर up42at2980 को सड़क के किनारे चेक किया गया तो ट्रक में पीछे कुल 19 गोवंश जिन्दा व एक जानवर मृत लदे पाये गये ।
 

नेशनल हाइवे पर छोड़ दी जानवरों से भरी ट्रक

गाड़ी बीच रास्ते में खड़ा करके पशु तस्कर फरार

ट्रक से 20 गोवंश हुए बरामद


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र सिंधीताली रेलवे पुल एन. एच. के समीप पुलिस की चेकिंग को देखकर एक ट्रक बीच रास्ते में ही खड़ा करके कुछ लोग उतरकर भाग गए।जब पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक की तलाशी ली तो वाहन में पीछे कुल जिन्दा 19 जानवर व एक मृत गोवंश लदे पाये गये। गोवंशों की तस्करी में संलिप्त आरोपीगण की तलाश की जा रही है ।


आपको बता दें कि  गोवंशों की वध हेतु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया, उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं. दी. द. उ. नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हाईवे एनएच 02 सिंधीताली क्षेत्र में वाराणसी से चन्दौली जाने वाले लेन पर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर एक ट्रक को बीच रास्ते में ही स्टार्ट अवस्था में ही खड़ा करके कुछ लोग उतरकर भाग गये जिनको पकड़ने का काफी प्रयास किया गया परन्तु पकड़े नहीं जा सके। रोड पर खड़े ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर up42at2980 को सड़क के किनारे चेक किया गया तो ट्रक में पीछे कुल 19 गोवंश जिन्दा व एक जानवर मृत लदे पाये गये ।वही गोवंशों की तस्करी में संलिप्त आरोपीगण की तलाश की जा रही है ।

 इस संबंध अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गोवंशों की तस्करी में संलिप्त आरोपीगण की तलाश की जा रही है। बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जफरपुर जावेद सिद्दिकी, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार  व अनुराग सिंह, उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*