जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दामाद की मौत पर ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा, ऐसे जांच कर रही पुलिस

ससुराल वालों का आरोप है कि पूजा का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से था। इसके चलते सुनील की हत्या कर दी गई।
 

प्रेम प्रपंच में हत्या होने की आशंका

पुलिस की शक की सुई इनकी ओर

तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सुनील कुमार राम उर्फ शेरू की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिए जाने की घटना में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात मृतक की पत्नी,सास, ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की।

फोन कर सुनील को बुलाया था ससुराल 


सुनील की शादी इसी वर्ष 15 मई को कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ गांव निवासी राम कमल की पुत्री पूजा से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद ही पूजा मायके चली गई। ससुराल वालों का आरोप है कि पूजा का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से था। इसके चलते सुनील की हत्या कर दी गई। आरोप है कि प्रेमी युवक ने 8 अक्टूबर की रात फोन कर सुनील को ससुराल में आने को बोला।


मृतक के पिता राज कुमार उर्फ़ टेनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र की हत्या में उसकी पत्नी, सास, ससुर समेत कुल छह लोग शामिल थे। सुनील की गला रेत कर हत्या करने के बाद सैदपुर स्थित कुएं में शव को फेंक दिया गया।

जल्द खुलासे का दावा 
इस बीच सुनील के ससुराल वाले उसकी खोज में साथ जुटकर बरगलाने का हर संभव प्रयास किया। अगले दिन 9 अक्टूबर को उसकी बाइक पालपुर गांव के पास नहर किनारे मिली। सुनील की हत्या से समूचे बस्ती के लोग घटना के दूसरे दिन बाद भी सदमे हैं। घर की महिलाओं के आंसुओं की धार थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*