जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

16 लाख रुपये की 140 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जनपद की बलुआ पुलिस ने आज बड़ी बरामदगी करते हुए 140 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बलुआ थाना पुलिस द्वारा चहनियाँ चौराहे पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था, उसी दौरान एक बोलेरो मैक्स गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आते दिखी,जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोका
 
16 लाख रुपये की 140 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर  गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जनपद की बलुआ पुलिस ने आज बड़ी बरामदगी करते हुए 140 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

बलुआ थाना पुलिस द्वारा चहनियाँ चौराहे पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था, उसी दौरान एक बोलेरो मैक्स गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आते दिखी,जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया , तो अभियुक्त पुलिस टीम को रौदने का प्रयास करते हुए भागने लगे। पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करके उन्हें मय वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी की चेकिंग हुई तो उसमें अवैध रूप से हरियाणा में बनी ऑफिसर च्याइस जैसे ब्रांडेड अंग्रेजी शराब पाई गई । शराब को ढकने के लिए चप्पल बनाने वाले रद्दी कटिंग के सामानों से भरा गया था।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शराब बुलेरो मैक्स गाड़ी से हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी । इसमें लगभग 16 लाख रुपये की 140 पेटी अंग्रेजी शराब थी,जिसे बलुआ पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक गाजीपुर तथा दो लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर पुलिस टीम को जान से मारने सहित आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*