जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्री से रुपये छीनने के 3 आरोपियों को लोगों ने दबोचा, पुलिस ले गयी थाने

एक यात्री से रुपये छीनने के आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई।
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका कार्यालय के पास गांधी कॉम्पलेक्स में एक यात्री से रुपये छीनने के आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई।  लोगों ने बताया कि नगर धर्मशाला रोड स्थित होटल में बाहर से आकर एक यात्री ठहरा था। गुरुवार सुबह यात्री कमरा छोड़कर बाहर चाय की दुकान पर आया।

इस दौरान वहां मौजूद तीन युवक उसे अपने साथ बहला फुसलाकर कॉम्पलेक्स में ले गए और डरा धमकाकर उससे रुपये छीन लिए। इसकी भनक क्षेत्र के लोग को हुई तो लोगों ने सीसी कैमरे की मदद से युवकों की शिनाख्त की। इसके बाद दोपहर में लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने कोई तहरीर नहीं दी है। शिकायत के हिसाब से मामले को हल कराने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*