मूर्ति स्थापना और पूजा के नाम अवैध वसूली करते 3 गिरफ्तार, वसूली करने वालों की खैर नहीं
वाहन तथा राहगीरों को रोककर की जा रही थी अवैध वसूली
रस्सी बांधकर रोड पर वसूली करने से होती है दुर्घटना की संभावना
पुलिस अधीक्षक के फरमान पर कार्रवाई
डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन मे व अनिल यादव अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 20 फ़रवरी 2024 को गस्त के दौरान कुण्डा हेमैया के पास नौगढ़ चकिया राजमार्ग पर रस्सी लगाकर अवैध रूप से वाहनो को रोककर अवैध रूप से चन्दा मांग रहे 1. बबलू पुत्र दीनदयाल 2. आकाश कुमार पुत्र चन्द्रप्रकाश 3. शिवम पुत्र केशनाथ निवासीगण ग्राम कुण्डा हेमैया थाना चकिया जनपद चन्दौली, जिससे आने जाने वाले लोगो मे काफी क्षोभ व रोष उत्पन्न हो रहा था तथा लोगो से चंदा न देने पर अमादा फौजदारी पर भी उतारू हो रहे थे कि शांति व्यवस्था कायम रखने व संज्ञेय अपराध कारित होने से रोकने के दृष्टिगत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा 04 नाबालिग को उनके परिजनो को थाना स्थानीय पर बुलाकर हिदायत मुनासिब कर छोड़ा गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व गिरफ्तारी का स्थान-
1. बबलू पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम कुण्डा हेमैया थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2. आकाश कुमार पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी ग्राम कुण्डा हेमैया थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3. शिवम पुत्र केशनाथ निवासी ग्राम कुण्डा हेमैया थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी स्थान- नौगढ़ चकिया राजमार्ग पर वहद ग्राम कुण्डा हेमैया के पास से ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः -
1. थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3. का0 राहुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*