जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ पकड़े गए शातिर चोर, जानिए कहां की थी चोरी

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती नहर पुलिया पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस ने चोरी के लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान व तीन सौ रुपये नगदी के साथ दो चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस दोनो आरोपियों को थाने ले आई। जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जब वह आलूमिल चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय, आरक्षी विवेकानंद सिंह बघेल, अशोक कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि नईबस्ती गंगा नहर पुलिया पर कुछ संदिग्ध लोग लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बेचने के फिराक में हैं। 

इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अमोघपुर निवासी अपने पड़ोसी श्यामबिहारी सिंह के घर में पांच सितंबर की देर रात छत से होकर घुसे थे। जहां से उन्होंने उक्त सामान सहित 20 हजार रुपया नगद भी चुराया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि काफी रुपये उन्होंने खर्च कर दिये थे। जिसमें सिर्फ तीन सौ रुपए बचे हैं। वहीं लैपटॉप व मोबाइल को वे बेचने की फिराक में थे। तभी गिरफ्तार हो गए। 

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बाबत भुक्तभोगी ने पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपित अमोघपुर निवासी सूरज चौहान व रोहित चौहान को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*