बलुआ पुलिस ने पकड़े 3 शातिर चोर, बाइक से गेहूं लेकर भागने की कोशिश

दुकान के बाहर से गेहूं चोरी कर भाग रहे तीन शातिर चोर गिरफ्तार
मोटरसाइकिल व चोरी का माल बरामद
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर दुकान के बाहर से गेहूं की बोरी चोरी कर मोटरसाइकिल से फरार हो रहे थे। पुलिस की तत्परता से न सिर्फ चोरों को पकड़ा गया, बल्कि चोरी की गई गेहूं की बोरी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।

घटना 24 जून 2025 की है, जब वादी विकास गुप्ता, निवासी ग्राम मजिदहा, ने UP112 पर कॉल कर सूचना दी कि उनकी किराना दुकान के बाहर रखी एक बोरी गेहूं (लगभग 50 किलो) को तीन युवक मोटरसाइकिल पर लादकर चोरी कर भाग गए हैं। सूचना मिलते ही PRV 4122 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बलुआ थाना पुलिस को जानकारी दी गई।

बलुआ पुलिस ने बिना देर किए सघन घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 जून को सुबह 3:35 बजे तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनदयाल यादव (21), सत्यम यादव (20) और अंकित पाण्डेय (19), तीनों निवासी ग्राम नादी थाना बलुआ जनपद चंदौली के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक बोरी चोरी की गेहूं (करीब 50 किलोग्राम) और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP67AA2889) बरामद की है। इस संबंध में बलुआ थाने पर मु0अ0सं0-151/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सलिल स्वरूप आदर्श, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार राय, हेड कांस्टेबल नंदगोपाल उपाध्याय व कांस्टेबल रमेश चौहान शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सराहना की है। यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि छोटी लगने वाली घटनाओं में भी अपराधी अब योजनाबद्ध तरीके से शामिल हो रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*