जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 सगे भाइयों समेत 3 चोर अरेस्ट, सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर चोर सकलडीहा से चहनिया जाने वाले मार्ग पर चोरी के सामान को बेचने वाले हैं।
 

चहनिया बाजार से चोरी करने वाला गैंग

चोरी की टीवी के साथ अरेस्ट

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे चोरी

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने चहनिया बाजार से चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोरों को पकड़कर चोरी की 3 एलईडी टीवी बरामद की है। इन चोरों में दो सगे भाई शामिल हैं। इनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के साथ-साथ चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के दौरान बुधवार 29 नवबंर को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान के साथ दो सगे भाइयों समेत 3 चोरों दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर चोर सकलडीहा से चहनिया जाने वाले मार्ग पर चोरी के सामान को बेचने वाले हैं। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए शातिर चोरों को पकड़ने हेतु सकलडीहा से चहनिया जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान तीन शातिर चोरों को तेन्दुई के पास समय 21.30 बजे चोरी की 3 एलईडी टीवी व एक अदद नाजायज चाकू के साथ पकड़ लिया गया।

3 Chor Arrested
पकड़े गए चोरों में मोनू खरवार पुत्र सन्त खरवार, आकाश खरवार पुत्र बबलू और विकास पुत्र बबलू खरवार शामिल हैं। तीनों चहनिया के ही रहने वाले हैं। इनके खिलाफ थाने में मुकदमा अपराध संख्या-182/2023 धारा 41/411/413/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

नाम व पता अभियुक्तगण-
1.मोनू खरवार पुत्र सन्त खरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.आकाश खरवार पुत्र बबलू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.विकास पुत्र बबलू खरवार उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली

इन चोरों का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या- 73/2022,  धारा,380/411 भादवि थाना बलुआ    
2. मुकदमा अपराध संख्या-  182/2023, धारा 41/411/413/414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना सकलडीहा
3. मुकदमा अपराध संख्या- धारा-60 आबकारी अधि0 थाना धानापुर
इनकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल  अमर सिंह और विनय कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*