SP के निर्देश पर हो रही छापेमारी, रोज पकड़े जा रहे शराब तस्कर

अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
40 लीटर अवैध शराब बरामद
तीन महिलाएं भी हो गयीं गिरफ्तार
चंदौली जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीनगर पुलिस और आरपीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मानस नगर पोखरा के पास दबिश, तीन महिलाएं गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मानस नगर पोखरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिनके पास से तीन झोले, दो पिट्ठू बैग और एक डिब्बे में छुपाकर रखी गई लगभग 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

बरामदगी में देसी और अंग्रेजी शराब शामिल
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में 158 पाउच देसी ब्लू लाइम शराब (प्रत्येक 200 ml) तथा 59 टेट्रा पैक 'आफ्टर डार्क ब्लू' अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सभी शराब पाउच और पैकिंग अवैध रूप से जिले में तस्करी के माध्यम से लाई गई थीं।

गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पहचान
पकड़ी गई तीनों महिलाओं की पहचान निम्न रूप से हुई....
1. विन्ध्याचली देवी, पत्नी मोती सेठ, ग्राम डालमिया नगर, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास, बिहार
2. शिमला देवी, पत्नी मंटू ठाकुर, त्रिलोकी नगर, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास, बिहार
3. सुमन देवी, पत्नी चन्दे भुईयां, डालमिया नगर, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास, बिहार
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी और शराब बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 237/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में शराब तस्करी की किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया है कि चंदौली जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल राकेश मौर्या और महिला कांस्टेबल माधुरी के साथ आरपीएफ टीम के उपनिरीक्षक निशान्त कुमार, कांस्टेबल भगवान सिंह, धर्मेन्द्र कुमार और महिला कांस्टेबल स्नेहलता कुमारी शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*