जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

18 किलो गांजे के साथ तस्कर राहुल, शिवजी व विनय अरेस्ट, नौगढ़ पुलिस ने दबोचा

पुलिस को  बताया कि  बिहार से सस्ते दाम में गाजा खरीद कर गैर जनपद के विभिन्न फुटकर दुकानदारों और वाराणसी में गंगा घाटों पर पुड़िया बना कर अच्छी कीमत पर बेचते हैं।
 

औरवाटाड़ मोड़ के पास गश्त के दौरान गिरफ्तारी

एक सौ पांच ग्राम गांजा के साथ तीन लोग हुए अरेस्ट

तीनों बिहार के रहने वाले

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के औरवाटाड़ मोड़ के पास गश्त के दौरान सोमवार को थाना पुलिस ने अठारह किलो एक सौ पांच ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को पकड़ा है।

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम  औरवांटाड़ मोड़ के तिराहे पर गश्त पर थी, कुछ देर बाद नोनवट मार्ग से दो मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, पुलिस को देख तीनो जंगल में भागने लगे। तीनों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया अभियुक्तों पास मोटरसाइकिल पर बांधकर रखा बोरी और पिठ्ठू बैग की तलाशी ली  तो अवैध गांजा मिला। अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।‌

पुलिस ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने उन्होंने अपना नाम  राहुल पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय, शिवजी तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी बक्सर बिहार और विनय कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम सुन्दर पाण्डेय निवासी जीनराखपुर दुर्गावती बिहार बताया। उन्होंने  पुलिस को  बताया कि  बिहार से सस्ते दाम में गाजा खरीद कर गैर जनपद के विभिन्न फुटकर दुकानदारों और वाराणसी में गंगा घाटों पर पुड़िया बना कर अच्छी कीमत पर बेचते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 8/20 NDOC एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक अवधेश सिंह,हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कां. विजय गोंड़, संदीप कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*