जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑटो से कर रहे थे गांजे की तस्करी, नौगढ़ इलाके में दबोचे गए 3 गांजा तस्कर

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस के अफसरों को फरमान जारी किया है।
 

नौगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

3 शातिर गांजा तस्कर हुए अरेस्ट

लौवारी खुर्द गांव के तिराहे के पास हुए गिरफ्तार

चंदौली जिले के नौगढ़ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लौवारी खुर्द गांव के तिराहे के समीप से तीन तस्करों को दबोच लिया, जिनके पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी गांजे की खेप को नौगढ़ क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहे थे। परन्तु मुखबिर की सटीक सूचना पर तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों आरोपी काफी समय से गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

3 gaanja taskar arrested

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस के अफसरों को फरमान जारी किया है। साथ ही बिहार बार्डर और जंगल वाले इलाकों में चेकिंग करके संदिग्धों की जांच करने का निर्देश दिया है। नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को लौवारी खुर्द गांव के तिराहे के समीप एक ऑटो में बैठे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जांच के लिए रोका गया। जिससे ऑटो में बैठे तीनों व्यक्ति घबरा गए। तलाशी के दौरान तीनों व्यक्तियों के पास मौजूद एक झोले से 21 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार लोगों के बताया कि गिरफ्तार अनूप कुमार और तेज बहादुर सैयदराजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर (सानी) गांव के निवासी है। वहीं तिसरा आरोपी राजकुमार चकिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का निवासी है। बताया कि तीनों व्यक्ति काफी समय से गांजा के तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त थे। जिनके खिलाफ पुलिस को सुराग मिले थे। इनके पास से 21 किलो गांजा और एक बगैर नंबर प्लेट लगा ऑटो बरामद हुआ है। 

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय, मधुसूदन राय, लल्लन राम, विजय राज, अमित कुमार, राजीव प्रसाद, संदीप कुमार, बालकिशन यादव और भूपेंद्र प्रताप शामिल रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*