जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दबोचे 3 शातिर अपराधी, 25-25 का था इनाम

एसओजी टीम के सहयोग से  गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा 25000-25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

 अपराधियों और वांछितों की गिरफ्तारी का अभियान

  गैंगस्टर एक्ट के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार

जानिए क्या था इन सभी का क्रिमिनल इतिहास


चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय पुलिस और एसओजी टीम के सहयोग से अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करके इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं एसओजी टीम के सहयोग से  गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा 25000-25000 रुपये के पुरस्कार घोषित 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Gangster Act Criminals

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं उनका आपराधिक इतिहास-

1. राहुल यादव पुत्र सवरू यादव निवासी म0न0 3/305 कुतलूपुर भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।

1.मुकदमा अपराध संख्या- 308/2023 धारा3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या-  309/2022 धारा 120 बी, 302,34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2. मो. साहिल पुत्र मो. नसीम निवासी कजरी सुल्तानपुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी  उम्र करीब 21 वर्ष।

1.मुकदमा अपराध संख्या-  308/2023 धारा3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या-  309/2022 धारा 120 बी, 302,34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली


3. तौहिद जमाल पुत्र जमाल अहमद निवासी झासी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष।

1. मुकदमा अपराध संख्या- 62/2019 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0 अधि0 व 411, 420 भादवि थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.मुकदमा अपराध संख्या- 75/2019 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0    अधि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली।
3.मुकदमा अपराध संख्या-     78/2019  धारा 307,34 भादवि इलिया
4.मुकदमा अपराध संख्या- 81/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0    थाना इलिया
 जनपद चन्दौली।

5.मुकदमा अपराध संख्या- 210/2019 धारा 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु0 क्रु0अधि0 थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
6.मुकदमा अपराध संख्या- 622/2019 धारा 307,34 भादवि थाना मुगलसराय
जनपद चन्दौली।

7.मुकदमा अपराध संख्या- 627/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना    मुगलसराय
जनपद चन्दौली।


इसको अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, हरिकेश,  विरेन्द्र यादव, अनिल राय के अलावा हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव, गौरव सिंह, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, आलोक  सिंह, गोपाल यादव, मनोज यादव, अभय कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*