शिव बारात में फूहड़ गाना बजाने से रोकने पर मारपीट, 3 लोग घायल, एक गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर
बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर जा रही शिव बारात में हंगामा
मारपीट में एक महिला समेत 3 हुए हैं घायल
सकलडीहा कोतवाली में की गयी है शिकायत
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेनुवट गांव में चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही शिव बारात के दौरान मनबढ़ युवकों द्वारा बारात में फूहड़ गाना बजा कर डांस करने के दौरान तेनुवट गांव के मनीष पांडे द्वारा इसका विरोध करने और गाना बदलने को कहने के बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान मारपीट की नौबत तक आ गयी।
इसी दौरान वाद-विवाद में शिव बारात में नशे में शामिल हुए लोगों ने मनीष पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय, देवाशीष पांडेय पुत्र राधेश्याम पांडेय तथा बीच-बचाव करने गई मां राधिका पांडेय की भी पिटाई कर दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने पहुंचकर मारपीट के दौरान बचाव करते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर भेजकर उपचार कराया, जिसमें देवाशीष पांडे की हालत गंभीर होने के कारण जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। देवाशीष पांडे को सिर में चोट लगी है, जिसे अचेत अवस्था में रेफर किया गया है।
इस मारपीट की घटना के बाद घायलों के परिजनों द्वारा सकलडीहा थाने में तेनुवट गांव के 3 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*