जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 पशु तस्करों को चंदौली पुलिस ने दबोचा, 2 दर्जन से अधिक जानवर बरामद

मामले में मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाइवे से बरामदगी करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
 

मुरादाबाद व अमेठी के रहने वाले हैं तस्कर

इन रास्तों से करते हैं पशु तस्करी

चंदौली पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दबोचा

चंदौली कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर ट्रक में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 28  गोवंशों (26 जीवित व 2 मृत गोवंशों ) को बरामद किया गया तथा 3 अन्तर्रप्रान्तीय और खूंखार हिस्ट्रीशीटर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि मामले में चंदौली कोतवाली पुलिस टीम ने शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाईवे के पास कार्रवाई करते हुए इनको दबोच लिया है।
 
जिले के  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक से 26  जीवित व 2 मृत गोवंशों को क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु कन्नौज के जंगलों से ताज एक्सप्रेस वे से होते हुए लखनऊ तत्पश्चात पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से होते हुए सुल्तानपुर वाराणसी के मार्ग से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

pashu taskar arrested

मामले में मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा शारदा हास्पिटल के सामने नेशनल हाइवे से बरामदगी करते हुए 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 283/2023 धारा 3/5ए/ 5बी 8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 आईपीसी  व 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पता चला कि सारे लोग पूर्व से ही अपराध में लिप्त रहे हैं।  

पकड़े गए  अभियुक्तों में मोहम्मद खलील पुत्र मो. अजीज मोरादाबाद जिले के गली नं. 10 करोला जयंतीपुर का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद आजाद पुत्र रियासत अली अमेठी जिले के  तेतारपुर थाना शुकुल बाजार का रहने वाला है। वहीं कासिम पुत्र स्व. हासिम भी अमेठी जिले के दिलावरगढ़ थाना शिवरतनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

मोहम्मद खलील पर इन मामलों के दर्ज होने की जानकारी मिली है...

1. मो. खलील पुत्र मो. अजीज के विरुद्ध  मुकदमा अपराध संख्या  142/2023 धारा 3(1)
उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986
2- मुकदमा अपराध संख्या 302/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 4/25 आयुध अधिनियम

इनको गिरफ्तार करके  बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व अमित कुमार मिश्रा व विजय राज के साथ सिपाही सरोज यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*