जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों को पकड़ा, कार भी हुयी है बरामद

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान लोकेशन देने वाले वाहन सहित गोवंश लदे पिकप वाहन को पकड़ लिया गया, जिसमे से 5 गोवंश लदे थे।
 

पशु तस्करी के लिए लोकेशन देने की स्टाइल

पिकप से जानवर बरामद

3 पशु तस्कर हुए अरेस्ट

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने 3 शातिर पशु तस्करों के गिरफ्तार करते हुए उनके पास पांच जानवरों को बरामद किया है। साथ ही साथ पशु तस्करी के लिए लोकेशन देने वाले तस्कर को भी कार के साथ धर दबोचा है।

 पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे मादक पदार्थ, अवैध शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही एवं जनपद की सीमा में इनके परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान  दिनांक 27 अगस्त को  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं।

3 pashu taskar arrested

 साथ ही वे जानवरों को पिकप वाहन मे लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान लोकेशन देने वाले वाहन सहित गोवंश लदे पिकप वाहन को पकड़ लिया गया, जिसमे से 5 गोवंश लदे थे। चेकिंग के दौरान  दो अदद चापड़ भी बरामद किया गया। गिरोह के तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

3 pashu taskar arrested

 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 163/2023 धारा 35/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।।

गिरफ्तार पशु तस्करों का विवरण-
1.अनिल कुमार मौर्या पुत्र रामसकल मौर्या निवासी सुखडा थाना हलिया जनपद मिर्जापुर।  
2.सुड्डू उर्फ मोहम्मद कयूम पुत्र  स्व0 इदरीश निवासी राजपुर थाना हलिया जनपद मिर्जापुर।
3.राजकुमार पुत्र तौलन निवासी ग्राम बंजरिया थाना बदरावल जनपद मिर्जापुर।

बरामदगी का विवरणः-
1.5 राशि गोवंश (01 गाय 05 साड़)
2. 2 अदद चापड़
3. पिकप सं0 UP63BT2005
4. आल्टो कार  UP63AX4959


गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1.निरीक्षक संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी धरौली, थाना सैयदराजा
3.का0 शैलेन्द्र सरोज – थाना सैयदराजा
4.का0 राजीव कुमार शुक्ला  - थाना सैयदराजा
5.का0 अनिल यादव – थाना सैयदराजा

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*