जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुखबिर की सूचना पर तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, मैजिक वाहन सहित तीन गोवंश भी बरामद

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम ने 01 टाटा मैजिक पर वध हेतु क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाये जा रहे 03 राशि गोवंश बरामद करते हुए 03 गौतस्कर को गिरफ्तार किया है।
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर पुलिस टीम ने 01 टाटा मैजिक पर वध हेतु क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाये जा रहे 03 राशि गोवंश बरामद करते हुए 03 गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी जिले के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर NH2 हाईवे सिंधिताली के पास चेकिंग के दौरान 01 टाटा मैजिक संख्या UP65PT 5922 पर क्रूरतापूर्वक बाँध कर वध हेतु ले जाये जा रहे 03 राशि गौवंश को बरामद करते हुए मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।  बरामदगी व गिरफ्तारी सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।  


विवरण पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी को ये गाड़ी रोहित यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी ने कटरिया वाराणसी में दिया था और बताया था कि इसमें वध हेतु लदे गोवंशो को लेकर बिहार चलना है तथा फिर वहाँ से पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचना है । 

3 Pashu taskars arrested


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 
1-पवन कुमार पुत्र सुभाष राजभर निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष। 
2-विशाल राजभर पुत्र स्व0 वकील राजभर निवासी ग्राम निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 21 वर्ष।
3-जयप्रकाश गुप्ता पुत्र दिलीप साव निवासी ग्राम माधोपुर थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी उम्र 32 वर्ष ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र वर्मा तथा कांस्टेबल दीपक यादव सम्मिलित रहे।


चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*