शहीद बाबा मजार के पास पकड़े गए 3 पशु तस्कर, मैजिक के साथ 3 जानवर भी बरामद

मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस का एक्शन
3 मैजिक वाहनों में लदे जानवरों को बरामद
बलुआ इलाके के 3 शातिर तस्कर अरेस्ट
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 मैजिक वाहनों में लदे जानवरों को बरामद करते हुए तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए काले शाह शहीद बाबा मजार के पास चैकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की है। पकड़े गए पशु तस्करों में तीनों पशु तस्कर बलुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने चेकिंग अभियान के दौरान आज तीन मैजिक वाहनों से कुल 3 गोवंशों की बरामदगी करते हुए कुल तीन शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाइवे पर काले शाह शहीद बाबा मजार के पास से तीन मैजिक वाहनों से कुल 3 गोवंशों की बरामदगी करते हुए कुल तीन शातिर गौ तस्करों को दबोच लिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 062/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में तीनों बलुआ थाना इलाके के रहने वाले हैं, जिसमें राहुल कुमार यादव पुत्र श्यामबिहारी यादव निवासी ग्राम नादी निधौरा, धीरेन्द्र यादव पुत्र तुलसी यादव यादव निवासी ग्राम कैथी और कुलदीप कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम सेमरा शामिल हैं।
बरामदगी का विवरण-
1. तीन अदद मैजिक वाहन (UP HT 0559, UP 65MT 1483 व UP 65 PT 1951)
2. तीन एन्ड्राइड मोबाइल
3. 3 गोवंश गाय ।
बताया जा रहा है कि इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, दिनेश यादव और अनंत राय शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*