जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कवई पहाड़पुर गांव में मचा है कोहराम, गांव में एक साथ तीन लोगों की हुई मौत

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के कवई पहाड़पुर गांव निवासी सुभाष यादव (उम्र 60 वर्ष) एव सूरज राम (उम्र 18 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में शनिवार को धानापुर इलाके में घायल हुए थे।
 

 दो की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

एक की बीमारी से चली गई जान

गांव में मचा है कोहराम

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के कवई पहाड़पुर गांव निवासी सुभाष यादव (उम्र 60 वर्ष) एव सूरज राम (उम्र 18 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में शनिवार को धानापुर इलाके में घायल हुए थे। दोनों की इलाज के दौरान  वाराणसी ट्रामा सेंटर में देर रात मौत हो गयी। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।


आप को बता दें कि सुभाष यादव शनिवार को गांव के सूरज नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर हिगुतरगढ़ स्थित पीसीयू सरकारी धान क्रय केंद्र पर अपने बिक्री किये गए धान के लिए भुगतान हेतु अंगूठा लगाने जा रहे थे । धानापुर बाजार में इंडियन ओवर सीज बैंक के पास साइकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी,  जिससे चालक सहित सुभाष यादव सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे।                                  

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची धानापुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पर दोनों की हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया । जहाँ देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। दोनों की एक साथ मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया।


वही शनिवार को दिन में गांव के नगीना बिंद उम्र 65 वर्ष की मौत बीमारी के चलते हो गयी। गांव में एक साथ तीन मौत होने से पूरे गांव में मातम का माहौल दिखायी दे रहा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*