जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोने चांदी के व्यापारी से लूट करने वाले 3 लुटेरे अरेस्ट, बाइक भी हुयी बरामद

सामने पुलिस बल को देख अपाचे सवार पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया। अन्य लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट की मोटर साइकिल अपाचे भी बरामद की गयी।
 

 मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

तीनों शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट की मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिलें बरामद

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले हुयी लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट की मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक अन्य मोटरसाइकिल में बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों अभियुक्त चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके के ही रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की मोटरसाइकिल सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 27 फरवरी 2025 को बिहार के रहने वाले सोने चांदी के व्यापारी मेघनाथ सेठ पुत्र रामदास सेठ अपने रिश्तेदार सच्चितानन्द वर्मा पुत्र  राधेश्याम सेठ के साथ अपनी मोटरसाइकिल Tvs apache (BR45M8721) से वाराणसी से बिहार के लिए जा रहे थे। रिश्तेदार सच्चितानन्द के बैग में चांदी के गहने थे। रात्रि 10 बजे के करीब वादी की मोटरसाइकिल भतीजा मोड़ से करीब 2 KM किलोमीटर हाईवे पर बिहार की ओर बढ़ी तो JIO पेट्रल पम्प के सामने एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी को जबरदस्ती रोकवा दिया और गाड़ी की चाभी निकाल लिये। रिश्तेदार सच्चिदानन्द से बैग तथा अपाची गाड़ी को छीनने की कोशिश करने लगे, लेकिन सच्चितानन्द बैग लेकर पेट्रोल पम्प कि ओर भाग गया। परंतु तीनों बदमाशों ने वादी को धमकाकर उसकी अपाचे मोटरसाइकिल छीनकर भाग गये।

इसी मामले में कार्रवाई के दौरान सैयदराजा पर नियुक्त निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव व उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी ने मुखबिर की सूचना मिली कि हाइवे पर स्वर्णकार के साथ लूट की घटना करने वाले बदमाश बड़ी डिलियी की तऱफ से आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा भतीजा अण्डर पास के पास चेकिग प्रारंभ की गयी। तभी लूट की बाईक अपाचे पर सवार कुल तीन व्यक्ति व एक अन्य बाईक से एक व्यक्ति आते दिखाई दिये। सामने पुलिस बल को देख अपाचे सवार पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया। अन्य लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट की मोटर साइकिल अपाचे भी बरामद की गयी।
 

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कुलदीप यादव, अमित मौर्या और संदीप सेठ के रूप में हुयी है।

1.कुलदीप यादव उर्फ सत्या पुत्र मराछू यादव निवासी ग्राम काजीपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
2.अमित मौर्या पुत्र रामसुधार मौर्या निवासी ग्राम खरखौली पो0 बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष
3.संदीप सेठ पुत्र मुन्ना सेठ निवासी बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय के साथ-साथ अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राम प्यारे चौधरी के अलावा हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन, गौरव राय और अजय पटेल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*