चंदौली कोतवाली ने बर्थरा से पकड़े 3 वारण्टी, सभी को भेजा जेल
वारंटी त्रिलोकी पुत्र मनोज राम, बृजेश कुमार पुत्र प्रकाश राम और छोटू पुत्र महेन्द्र को उनके गांव बर्थरा खुर्द से घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
Mar 9, 2024, 22:25 IST
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् वांछित अपराधियों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवम् क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में अपराध एवम् वांछित अपराधियों व वारण्टियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने व प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के देखरेख मे उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी ने हमराहियों के साथ वारंटियों को पकड़ने में सफलता पायी है।
बताया जा रहा है कि वारंटी त्रिलोकी पुत्र मनोज राम, बृजेश कुमार पुत्र प्रकाश राम और छोटू पुत्र महेन्द्र को उनके गांव बर्थरा खुर्द से घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इनके खिलाफ सम्बन्धित मुकदमा नंबर 5301/15 मुकदमा अपराध संख्या 188/14 धारा 336/323/504/506 आईपीसी दर्ज है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी व राजमणि सरोज के साथ हेड कांस्टेबल सुरेश तिवारी व संजय पटेल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*