जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज व नौगढ़ पुलिस ने पकड़े 3 वारंटी, भेजे गए जेल

शहाबगंज के थानेदार मिर्जा रिजवान बेग व नौगढ़ के थानेदार जितेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा गठित टीम ने थाना शहाबगंज द्वारा 1 व थाना नौगढ़ द्वारा 2 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
 

थाना शहाबगंज थाने ने पकड़ा 1 वारंटी

थाना नौगढ़ द्वारा कुल 2 वारण्टियों की गिरफ्तारी

जानिए कौन हैं गिरफ्तार किए गए तीनों लोग

चंदौली पुलिस ने थाना शहाबगंज व थाना नौगढ़ द्वारा कुल 3 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी और इनके खिलाफ लंबे समय से मुकदमे दर्ज थे।

जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में शहाबगंज के थानेदार मिर्जा रिजवान बेग व नौगढ़ के थानेदार जितेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा गठित टीम ने थाना शहाबगंज द्वारा 1 व थाना नौगढ़ द्वारा 2 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इनके पकड़ने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

3 warrantees Arrested

थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण –  
1.  बबुन्दर यादव पुत्र लोकनाथ यादव  उम्र करीब 35 वर्ष  
2.  विजेनद्र यादव पुत्र लोकनाथ उम्र  30 वर्ष नि0 गण  ग्राम डुमरिया  थाना नौगढ जनपद चन्दौली
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1. उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी अमदहा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2.हे0का0 बृजेस सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3. हो0गा0 रामबहल  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली


जनपद चन्दौली के थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नाम पता वारंटी अभियुक्त-
असगर पुत्र सोहराब निवासी ग्राम पालपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 58 वर्ष
अभियोग का विवरण- केस नं 850/99 धारा 352,427,504 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी  का दिनांक व समय-  06.05.2024 समय 10.00 गिरफ्तारी का स्थान - अभियुक्त के निवास स्थान ग्राम पालपुर

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*