बाइक से भी शराब तस्करी करते हैं लोकल तस्कर, कैमूर के 3 तस्कर अरेस्ट
कन्दवा पुलिस की बड़ी कामयाबी
अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश
तीन शराब गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में शराब बरामद
चंदौली जिले में कन्दवा पुलिस की बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुयी जब अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पासे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी रोकथाम अभियान में कन्दवा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। कन्दवा थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों से अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी व देशी शराब की बड़ी खेप के साथ 3 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा करीब 71 लीटर है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 36,900 रुपये आंकी जा रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दया राम गौतम ने किया। पूरी टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य किया। पुलिस को यह सफलता मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर मिली।
पुलिस अधीक्षक लांग्हे ने जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बीती रात 11 जुलाई को तड़के करीब 03:35 बजे बकौड़ी बिन्द बस्ती जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिश कुमार पुत्र अशोक सिंह व रविशंकर सिंह पुत्र अनिल सिंह, दोनों निवासी कैमुर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पांच पेटी व्ल्यू लाईम देशी शराब के कुल 225 पैकेट (प्रत्येक 200 मिली.) बरामद हुए जिनकी कुल मात्रा 45 लीटर है। इनके विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संक्या 62/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसके अलावा दूसरी कार्रवाई में उसी दिन करीब 03:49 बजे मुखबिर की सूचना पर बकौड़ी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ मन्टू सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी भभुआ कैमूर बिहार को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से अवैध 144 पाउच अंग्रेजी शराब 8PM कुल 25.920 लीटर बरामद की गई। इस पर थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 63/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध शराब को अलग-अलग जगहों से एकत्र कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेचते थे जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिश कुमार (20 वर्ष), रविशंकर सिंह (19 वर्ष) व सौरभ कुमार उर्फ मन्टू सिंह (26 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त बिहार के कैमुर भभुआ जिले के निवासी हैं और आपस में संगठित होकर इस धंधे में लिप्त थे।
पुलिस टीम ने बरामदगी में दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था। कन्दवा पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ अंतरराज्यीय शराब तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट पड़ी है बल्कि बिहार में भी इस तरह के तस्करी गिरोहों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतम के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक साहब लाल, श्रीप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव व कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और ऐसे ही अभियान आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि शराब तस्करी की अवैध गतिविधियों को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






