जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेलते- खेलते 3 साल की प्रीति आग में गिरने से झुलसी, हालत गंभीर

चकरघट्टा थाना क्षेत्र का पढौती निवासी रामध्यान ने बताया कि 3 साल की नतिनी प्रीति खेलते- खेलते अचानक आग में गिरने से झुलस गई है।

 

खेलते- खेलते 3 साल की प्रीति आग में गिरने से झुलसी

हालत है गंभीर चल रहा है इलाज 
 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के पढौती गांव में सोमवार की सायं काल घर के बाहर खेल रही मासूम आग में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने उसे आग से बाहर निकाला।


आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के पढौती गांव का  रामध्यान ठंड से निजात पाने के लिए दरवाजे पर आग जलाए हुए था, आग जलाने के बाद वह किसी काम में लग गया। घर के बाहर उसकी 3 साल की मासूम नतिनी मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी, अचानक भागते- भागते आई और आग में गिर गई। मासूम को आग से बाहर निकालने के बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी नौगढ़ लेकर पहुंचे। 


रामध्यान ने चंदौली समाचार को  बताया कि जरा सी नजर हटने की वजह से यह हादसा हो गया। प्रीति को स्थिति काफी गंभीर होने पर मिर्जापुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*