जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर, भोजापुर से बरामद हुए 4 गोवंश

पुलिस ने इसी सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी, पुलिस की चेकिंग होता देख गौतस्कर बोलेरो वाहन को तेजी से लेकर भागने लगे।
 

सकलडीहा पुलिस टीम ने की कार्रवाई

बोलेरो में क्रुरतापूर्वक लादे गए 4 गोवंश बरामद

बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने किया सीज

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने एक बोलेरो वाहन में पशु तस्करी के लिए जा रहे चार जानवरों को बरामद करते हुए एक गाड़ी को सीज किया है, हालांकि पुलिस को देखकर वाहन में सवार पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एंव गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन में गौतस्कर गोवंशों को लादकर चहनिया की तरफ से आ रहे हैं, जो सकलडीहा होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे है।

पुलिस ने इसी सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी, पुलिस की चेकिंग होता देख गौतस्कर बोलेरो वाहन को तेजी से लेकर भागने लगे। भोजापुर रेलवे क्रासिंग बन्द होने पर बोलेरो वाहन खड़ी कर भाग गये। इस दौरान  बोलेरो वाहन UP 67 AH 0385 को चेक किया गया तो उसमें 4 राशि गोवंश बरामद हुए, जिन्हें क्रुरतापूर्वक रस्सी से बांधा गया था। बरामदगी के आधार पर थाना सकलडीहा में मुकदमा अपराध संख्या-169/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सकलडीहा की कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक दिनेश राम और हेड कांस्टेबल संदीप आनंद और शब्बीर अहमद शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*