जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी और नौगढ़ पुलिस ने चलाया गैंगस्टर एक्ट का चाबुक, चार अभियुक्त पर हो गई कार्रवाई

चंदौली पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों, गौ तस्करों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली पुलिस द्वारा संगठित व पेशेवर अपराधियों, गौ तस्करों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना बबुरी द्वारा 1 अभियोग में 2 व थाना नौगढ़ द्वारा 1 अभियोग में 2 (कुल 04) शातिर गौ तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। 

बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी व जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा गोवांशो की तस्करी करने वाले अपराधियो गैंग लीडर व सदस्य पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना बबुरी द्वारा की गई कार्यवाही- 

अभियुक्तों का नाम व पता- 
गैंग लीडर– अ
वधेश चौहान पुत्र राम बच्चन चौहान निवासी बलिया खुर्द शिकारगंज थाना चकिया चन्दौली उम्र 29 वर्ष
      सदस्य- रिंकू चौहान पुत्र बसन्ता चौहान निवासी ग्राम  डेढ़गवां डेढ़ावल थाना सकलडीहा जिला चन्दौली उम्र 32 वर्ष

अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का विवरण – 
1.    मुक़दमा अपराध संख्या  31/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम थाना बबुरी जनपद चन्दौली
2.    मुक़दमा अपराध संख्या  49/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986  थाना बबुरी जनपद चन्दौली

इस दौरान कार्यावाही  करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अवधेश नारायन हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह सम्मलित रहे। 


थाना नौगढ़ द्वारा की गई कार्यवाही-

अभियुक्तगण का विवरण- 
गैंग लीडर–  
गुलाब मुसहर पुत्र स्व0 राम अधार नि0 ग्राम मुबारकपुर (मगही) थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष 
 सदस्य. दुक्खू पुत्र स्व0 प्यारे नि0 ग्राम मुबारकपुर (मगही) थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 46 वर्ष 
अपराधिक इतिहास का विवरण – 
1.    मुक़दमा अपराध संख्या  32/2024 धारा  3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना नौगढ जनपद चन्दौली
2.    मुक़दमा अपराध संख्या  48/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण)अधि0 1986 थाना नौगढ जनपद चन्दौली

इस दौरान कार्यावाही  करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल आनन्द कुंवर सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*