भिसौड़ी गांव में जुआ खेलने वालों को पुलिस ने दबोचा, पकड़े गए 4 जुआरी
इनके पास से ताश के पत्ते और साढ़े 9 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआरियों में मल्लू पटेल, राजू यादव, प्रमोद कुमार यादव तथा छोटेलाल पटेल शामिल हैं। ये सभी भिसौड़ी गांव के रहने वाले हैं।
मुखबिर से सूचना पर दबोचे गए 4 जुआरी
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
ताश के पत्ते और साढ़े 9 हजार रुपए बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इलाके में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के द्वारा मुखबिर से सूचना पर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी भिसौड़ी गांव के रहने वाले हैं और ये सभी एक जगह एकत्रित होकर जुआ खेल रहे थे।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस के निरीक्षक दीनदयाल पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 5:30 बजे के आसपास कोतवाली इलाके के भिसौड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे थे। इनके पास से ताश के पत्ते और साढ़े 9 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआरियों में मल्लू पटेल, राजू यादव, प्रमोद कुमार यादव तथा छोटेलाल पटेल शामिल हैं। ये सभी भिसौड़ी गांव के रहने वाले हैं।
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इनके विरुद्ध मुगलसराय कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक प्रियंका सिंह, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार राय, कांस्टेबल कुंदन सिंह और महिला कांस्टेबल निधि सिंह शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*