हौसला बुलन्द चोर दिनदहाड़े 4 बकरियों को लेकर हुए चंपत
चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के तम्मा गढ़ गांव में गंगा राम की तीन बकरियां एक खस्सी को दिनदहाड़े चोर चुरा कर ले गये ।
Feb 13, 2022, 07:31 IST
4 बकरियों को लेकर हुए चंपत हुए चोर
चंदौली जिले के कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के तम्मा गढ़ गांव में गंगा राम की तीन बकरियां एक खस्सी को दिनदहाड़े चोर चुरा कर ले गये ।
आप को बता दें कि तम्मा गढ़ गांव में गंगा राम की तीन बकरियां एक खस्सी मड़ई पर बांध कर घर किसी काम से चले आये। शनिवार की शाम चार बजे के करीब हौसला बुलन्द चोरो ने गंगा राम की हजारों रुपये मूल्य की चार बकरियां चोरी कर चंपत हो गए। मड़ई पर पहुच कर गंगा राम देखा तो बकरियां गायब हो गई थी । खूंटे में बकरियों का रस्सी पड़ा देख भौचक रह गया । काफी खोज बीन के बाद बकरियां नही मिली । भुक्तभोगी ने डायल 112 को सूचना दी ।
सूचना मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन कर चली गयी। गंगा राम गरीब मजदूरी कर के अपना परिवार चलाता है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*