जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हुआ हादसा, 4 लोग घायल

चंदौली जिले के जिला अस्पताल के पास अचानक बनारस की तरफ से आ रही कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई ।
 

कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई 

गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए

चंदौली जिले के जिला अस्पताल के पास अचानक बनारस की तरफ से आ रही कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई । जिसमें गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए । वहीं आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बाहर निकाला । 

बताते चलें कि बनारस की तरफ से एक कार हाईवे पर आ रही थी तभी अचानक उसका टायर ब्लॉक हो गया और तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं कार में सवार 3 लोग घायल हो गए । इस टायर फटने की घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह घायल लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजने का कार्य किया।  वही ग्रामीणों द्वारा सूचना देकर 112 वह पुलिस को बुलाने का कार्य किया गया । 

इस मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया और सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।  घायलों ने बताया कि टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर टकरा गई जिसमें हम लोगों को चोटे आई हैं और हम सभी लोग बिहार अपने घर जा रहे थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*