4 अन्तर्रप्रान्तीय खूंखार पशु तस्कर गिरफ्तार, 28 जानवर भी बरामद
सघन चेकिंग अभियान के दौरान पशु तस्कर अरेस्ट
4 अन्तर्रप्रान्तीय अभ्यस्त व खूंखार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कई और जिलों में दर्ज थे मामले
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंश बरामद करते हुए 4 अन्तर्रप्रान्तीय अभ्यस्त व खूंखार हिस्ट्रीशीटरों व पशु तस्करों गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब पशु तस्करों द्वारा एक कन्टेनर ट्रक से 28 राशि गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर बध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे पशु तस्करों को धर दबोचा।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजीव कुमार सिंह के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर थाना स्थानीय की पुलिस की दो अलग अलग टीमें गठित कर गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लीलापुर रेलवे क्रासिंग से पहले डाइवर्जन से नेशनल हाइवे से बरामदगी करते हुए चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 141/2023 धारा 3/5ए/ 5बी 8 गो०नि० अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 व 429 भा.द.वि. व 4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो पूर्व से ही अपराध में लिप्त रहे हैं।
पकड़े गए पशु तस्करों में नुसरत उर्फ बउवा पुत्र सेरफी उर्फ सर्फी, निवासी ग्राम रावतपुर थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर, लुकमान पुत्र रहीम निवासी ग्राम रहमपुर थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर, उस्मान पुत्र लतीफ निवासी ग्राम मजारशाह दरगाही थाना गंज जनपद रामपुर, बउवे बंजारे पुत्र कासिम निवासी ग्राम रावतपुर थाना कॉट जनपद शाहजहांपुर शामिल हैं। इन सबके उपर शाहजहांपुर और रामपुर जिले में मुकदमे दर्ज हैं।
इनके लीलापुर रेलवे क्रासिंग से पहले डायवर्जन के पास से धर दबोचा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजीव कुमार सिंह, सहिपाल यादव, विजय राज, बन्टी सिंह, अनुज पाण्डेय, राजकुमार, संजय पटेल, गौतम कुमार, इन्द्रजीत, देवेश मौर्या शामिल था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*