अलीनगर पुलिस ने पकड़े 4 पशु तस्कर, मैजिक पर लेकर जा रहे थे जानवर

चेकिंग के दौरान 4 जानवर हुए बरामद
पश्चिम बंगाल जा रहे थे पशु तस्करी के जानवर
4 शातिर तस्करों को भी किया गया गिरफ्तार
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने दो गाड़ियों में पशु तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल की ओर ले जाए जा रहे हैं चार जानवरों को बरामद करते हुए चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन सभी को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 4 मार्च 2025 को सुखसम्पत्ति पेट्रोल पम्प के पास बिलारीडीह महेवा के पास चेकिंग के दौरान इनको दबोचा। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर दोनो वाहनों के चालक व खलासी उतरकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों वाहनों के चालकों एवं खलासी को पकड़ लिया गया ।

पुलिस ने बताया कि वाहन संख्या UP 65 PT 4434 के चालक की पहचान राकेश यादव उर्फ विजय लाल यादव पुत्र गोविन्द यादव निवासी तारहठी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीव 20 वर्ष तथा चालक सीट के बगल मे बैठा व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार दुबे पुत्र सूर्यमणी दूबे निवासी तारहठी थाना मुगराबादशाहपुर उम्र 28 वर्ष के रुप में हुई । जबकि वाहन संख्या UP 72 AT 1810 के चालक की पहचान दीप चन्द्र यादव पुत्र धरमपाल यादव निवासी तरहठी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र 26 वर्ष तथा सीट के बगल बैठे व्यक्ति की पहचान राजकुमार वर्मा पुत्र स्व0 दूधनाथ निवासी देवैनी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ उम्र 27 वर्ष के रुप में हुई ।
दोनों वाहनों से क्रमशः 02-02 गोवंशों सहित कुल 4 गोवंश बरामद किये गये। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 70/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, आलूमिल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार, भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, चौकी प्रभारी जफरपुर गिरीश चन्द्र राय के साथ हेड कांस्टेबल रौशन यादव, कमलेश पाण्डेय और शैलेन्द्र कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*